अस्पताल में मरीजों को नहीं मिला पानी
रुड़की। सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ओपीडी के पास लगाए गए नलों में पानी नहीं आ रहा है। सिविल अस्पतालमें एक ओर मरीजों की भीड़ बढ़ रही है तो दूसरी ओर तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। तापमान बढ़ने से लोगों को पानी की जरूरत महसूस हो रही है। पीने के पानी के लिए अस्पताल में लोगों को भटकना पड़ रहा है। ओपीडी पर्चा काउंटर के पास ही पीने के पानी के लिए नल लगाए गए हैं। लेकिन इन नलों में पानी नहीं आ रहा है। इससे मरीज पीने के लिए पानी को तलाशने के लिए भटक रहे हैं। मरीज आयुष, तबरेज ने बताया कि पानी के लिए उन्हें भटकना पड़ा। बाद में किसी कर्मचारी ने दूसरी जगह पर पानी आने की बात बतायी। सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि इसे ठीक कराया जाएगा।