विधायक ठुकराल ने किया कावड़ियों का स्वागत
विधायक राजकुमार ठुकराल और उनकी पत्नी कोमल ठुकराल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कावड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।सोमवार को विधायक ठुकराल ने काशीपुर रोड पर महेशपुर, जाफरपुर के साथ ही कई जगहों पर कावड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ठुकराल भोजे के भजनों पर झूमे और बम भोले के जयकारे लगाये। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने भी कावड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदू संस्कृति में प्राचीन परंपरा रही है। तराई से हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ लाकर भगवान की शिव के प्रति अपनी आस्था का परिचय देते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का काम करते हैं। इसलिए धार्मिक पर्वों को पूरे निष्ठा भाव और परंपरागत ढंग से मनाना चाहिए।