40 उपकेंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर बनेंगे
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने जिले के 40 उप केंद्रों को हेल्थ वेलनेस के रूप में स्थापित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 40 उप केंद्रों में वेलनेस सेंटर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वेलनेस सेंटरों का प्रस्ताव पास होने के बाद उप केंद्रों में सेवाएं संचालित होने से मरीजों को भी लाभ मिलेगा।