लेनदेन के विवाद में हवाई फायर का आरोप
रुड़की। नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज और मारपीट हो गई। साथ ही हवाई फायर किये जाने का आरोप भी लगाया गया है। इस दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में सोमवार देर रात्रि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके चलते गाली गलौज हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर धारदार हथियार लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग चोटिल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट में दीपक, आनंद तथा दूसरे पक्ष के सुमित कुमार, नानू, मेनपाल घायल हुए। उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायर भी किए गए। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।