बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
रुड़की। क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। जिससे सभी प्रभावित हो रहा है। वहीं किसानों के सामने भी सिंचाई को लेकर समस्या उत्पन्न होने लगी है। किसानों के नलकूप न चलने से उनके खेतों तक पानी न पहुंचने पर किसानों ने पंचायत का आयोजन किया। गुड मंडी परिसर में आयोजित हुई भारतीय किसान यूनियन की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि यदि पांच अप्रैल तक विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो छह अप्रैल से रुड़की स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से आयोजित पंचायत के बाद एक पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण रुड़की को प्रेषित किया गया। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, विजय कुमार शास्त्री, कुलदीप सैनी, चौधरी रवि कुमार, नसीम अहमद, चौधरी सुक्ररम पाल सिंह, विवेक चौधरी, फुरकान अहमद, इकबाल अहमद, विक्की राठी आदि शामिल रहे
।