राज्य आंदोलनकारियों ने चयन समिति में बदलाव को किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने चयन समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसमें बदलाव की मांग पर प्रदर्शन किया। कहा चयन समिति के सदस्यों ने अपने पारिवारिक सदस्यों को राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र जारी किए हैं। यह वास्तविक आंदोलनकारियों की उपेक्षा है। जबकि कई आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं किया गया है। मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन की जिलाध्यक्ष उमा पांडे के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी चयन समिति के सदस्यों ने वास्तविक आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण न कर अपने पारिवारिक सदस्यों को आंदोलनकारी प्रमाण पत्र जारी किए हैं, जो गंभीर है। जिन आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई उनकी उपेक्षा की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा चयन समिति में संशोधन कर वंचित राज्यआंदोलनकारी समिति के दो सदस्यों को बतौर पदाधिकारी शामिल किया जाना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।