स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया  

विकासनगर। हिमगिरी जी विश्व विद्यालय में मंगलवार को एनएसएस की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में आईएमए ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की देखरेख में डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने किया। उन्होंने कहा कि युवा रक्तदान के माध्यम से भी समाज की सेवा कर सकते हैं। युवाओं का एक यूनिट रक्त देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए घायल हुए सैनिकों की जान बचा सकता है। इस तरह युवा देश सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को हर तीन माह में रक्तदान करते रहने की सलाह दी। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नागेंद्र पारासर, कुल सचिव डा. बीके अंबास्ता, कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीण कुमार राठी, डा. सिद्धार्थ थपलियाल, रजनीश ध्यानी, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *