भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली
रुड़की। विधानसभा ज्वालापुर के भाजपा युवा मोर्चा मंडल के कार्यकर्ताओ ने धनौरी के शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला से कोटा मच्छहेड़ी तक बाइक रैली निकालकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। रैली तेल्लीवाला से निकलकर जसवावाला, धनौरा, औरंगाबाद आदि गांव में से होते हुए कोटा मच्छहेड़ी में जाकर संपन्न हुई। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया की भाजपा की यह रैली मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली गई है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री साहब सिंह सैनी, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी, अनुज कुमार, मनोज, बंटी , सौरव, अमित व युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।