राशन कार्डों में धांधली का आरोप
रुड़की। लंढौरा के लोगों का आरोप है कि राशन डीलरों ने राशन कार्डों में बड़े पैमाने पर धांधली कर रखी है। आरोप है कि कई दर्जन लोगों को एपीएल कार्ड थमा रखे हैं। जबकि अभिलेखों में खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड चढ़े हुए हैं।
लंढौरा में चार राशन डीलर की दुकान है। रियासत, मुसर्रत, भूरा, वकीला, इकबाल और समद आदि का कहना है कि डीलर ने उन्हें पीले रंग वाले एपीएल कार्ड थमा रखे हैं। आरोप है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही पता चला है कि अभिलेखों में उनके राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना के चढ़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब उन्हें मामले का पता चला तो उन्होंने डीलर की दुकान पर पहुंच कर हंगामा काटा। पीड़ित लोगों का कहना है कि राशन डीलर उन्हें इस बात की जानकारी किसी को न देने के बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर डीलर ने इसी तरह काफी कार्डों में धांधली कर रखी है। जिसके चलते पात्र लोगों का राशन हजम किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी का कहना है कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।