बेरीनाग के समरवीर नवोदय की चयन परीक्षा में जिले में अव्वल
पिथौरागढ़। क्षेत्र के छात्र समरवीर बनकोटी ने नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। वे द आर्यन्स एकेडमी में पांचवी के छात्र हैं। उनके पिता डॉ. अनिल बनकोटी शिक्षक व माता ज्योति बनकोटी शिक्षिका हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, स्कूल की प्रधानाचार्य बीना माजिला, प्रबंधक हरीश माजिला, जीवन धानिक, पूरन पिष्ट सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामना दी है।