वैक्सीन खत्म होने पर बिना टीका लगवाए लौटे लोग
ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 से 59 साल के लोगों को कोविड से बचाव के लिए एहतियातन तीसरी डोज सरकारी अस्पताल में निशुल्क लग रही है। मंगलवार को टीकाकरण के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों को बिना टीका लगवाए ही घर लौटना पड़ा। दरअसल अस्पताल में सुबह 10 बजे के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की डोज का खत्म हो गई, इससे लोगों को टीके नहीं लग पाए। 18 से 59 साल के लोगों को निशुल्क डोज की सुविधा होने पर सरकारी अस्पताल में तीसरी प्रीकॉशन डोज लगाने वाले लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह 9 बजे टीकाकरण केंद्र खुलते ही पहली, दूसरी डोज के साथ तीसरी डोज लगवाने वाले लोग पहुंचे। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद टीकाकरण की प्रक्रिया जारी रही। लेकिन सुबह 10 बजे के बाद टीकाकरण रुक गया। केंद्र कर्मियों ने लोगों को यह कहकर लौटाया कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई है। वैक्सीन की खेप आने के बाद ही टीकाकरण शुरू होगा। नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने पर टीकाकरण प्रभावित हुआ। कोवैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सीन लगवाई है, उन्हें उन्हें टीका लगाया गया।