नमामि गंगे कार्यक्रम की फोटो गैलरी बनाई गई

रुड़की

शनिवार को लक्सर के राजकीय डिग्री कॉलेज में नमामि गंगे कार्यक्रम की फोटो गैलरी स्थापित की गई। गैलरी में गोमुख में गंगा के उद्गम से लगाकर गंगा सागर तक के फोटो प्रदर्शित किए गए। बाद में कॉलेज की गंगा वाटिका में औषधियों के पौधे भी रोपे गए। लक्सर के राजकीय डिग्री कॉलेज में शनिवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत फोटो गैलरी का स्थापना की गई। प्राचार्य डॉ. वीएन शर्मा ने फोटो गैलरी की शुरुआत की। कहा कि गंगा हमारे लिर सिर्फ नदी ही नहीं है। गंगा भारत के वैभवशाली और प्राचीन अतीत का गवाह भी है। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि गंगा नदी कई तरह से हमारे लिए मददगार है। इसीलिए गंगा नदी को लोग मां का दर्जा देते हैं। कहा कि गंगा को साफ व सुथरा रखना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए हम सब को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने अपने घर, गांव और मोहल्ले में लोगों को इस बाबत जागरूक करने की अपील भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से की। फोटो गैलरी में उत्तराखंड के गोमुख में गंगा नदी के उद्गम से शुरू करके गंगासागर में समुद्र में विलय होने तक के फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई। बाद में नमामि गंगे के तहत कॉलेज में बनाई गई गंगा वाटिका में अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने औषधीय गुणों वाले पौधे रोपे। कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ. आशुतोष शरण, डॉ. शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ. दुर्गेश कुमारी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. सरिता व अरविंद कुमार का योगदान रहा। कार्यक्रम में हिमांशु, काजल, दीपक, अरविंद, शिखा, नाजिश, गौरव, अक्षय, रिया आदि छात्र छात्रा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *