डा0 महेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से एक करोड़़ रूपये की धनराशि दी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने कोरोना महामारी के रोकथाम तथा इसे ग्रसित लोगों को समुचित ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने विधानमण्डल विकास निधि से एक करोड़ रूपये की धनराशि ‘‘मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड‘‘ में दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को कल 26 अप्रैल, 2021 को पत्र लिखकर अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है।डा0 महेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी के दूसरे चरण के प्रकोप से पूरा देश ग्रसित है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा उपचार के लिए हर स्तर पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही है। इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए अत्यधिक संसाधन एवं धन की अवश्यकता है। इसको दृष्टिगत रखते हुए यह एक करोड़ रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *