रेलवे पेशनर्स समाज का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबन्धक उ.रे. से मिला, समस्याएं बतायी
सहारनपुर
उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक के सहारनपुर आगमन पर आज रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने की मांग का 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर के संस्थापक आर.सी.शर्मा ने महाप्रबन्धक उ.रे. को अवगत कराया कि सहारनपुर रेलवे चिकित्सालय,उप-मंडलीय चिकित्सालय है परंतु सुविधाओ का अत्यंत अभाव है। उन्होंने ज्ञापन में अवगत कराया कि सहारनपुर क्षेत्र में लगभग 3000 रेलवे कर्मचारी तथा लगभग इतने ही रेलवे पेंशनर्स निवास करते हैं जो चिकित्सीय सुविधाओ का उपभोग करते हैं।पूर्व में सहारनपुर चिकित्सालय में तीन नियमित चिकित्सक तथा खानआलमपुरा चिकित्सालय में एक नियमित चिकित्सक कार्यरत हुआ करता था,परंतु वर्तमान में केवल सहारनपुर चिकित्सालय में एक नियमित चिकित्सक एवं दो पार्ट टाइम अनुबन्ध चिकित्सक कार्यरत हैं।एक नियमित चिकित्सक के द्वारा चैबीसों घन्टे सातांे दिन निर्बाध चिकित्सिकीय सेवाएं देना अत्यंत असम्भव कार्य हैं। उन्होंने मांग की कि सहारनपुर चिकित्सालय में कम से कम दो औऱ नियमित चिकित्सिक नियुक्त कराने की व्यवस्था कराई जाये।
श्री शर्मा ने बताया कि सहारनपुर चिकित्सालय में पहले महिला चिकित्सक हुआ करती थी परंतु वर्तमान में कोई महिला चिकित्सक नहीं है,जिस कारण महिला रोगियों को परेशानी होती है, इसलिए महिला चिकित्सक की नियुक्ति करायी जाये। सहारनपुर में केवल एक ही निजी चिकित्सालय रेलवे द्वारा नामित है,जहाँ कभी कभी अपेक्षित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पाती है जिस कारण परेशानी होती है।इसलिए एक औऱ निजी चिकित्सालय रेलवे द्वारा नामित किया जाय, सहारनपुर में एक्स रे,अल्ट्रासाउंड,सी टी स्कैन एवं एम आर आई की कोई व्यवस्था नहीं हैं,जिस कारण रेलवे चिकित्सिकीय सुविधा उपभोग करने वाले रोगियो को अम्बाला या दिल्ली भेजा जाता है जिस कारण अत्यंत परेशानी होती हैं इसलिए एक्स रे,अल्ट्रा साउंड,सी टी स्कैन,एम आर आई की व्यवस्था कराई जाय। ज्ञापन में यह भी बताया कि पूर्व में सहारनपुर चिकित्सालय में स्थानीय स्तर पर भी औषधियो के क्रय की व्यवस्था हुआ करती थी,परंतु वर्तमान में स्थानीय स्तर पर औषधियों के क्रय करने की बिल्कुल भी कोई व्यवस्था नहीं हैं ।अम्बाला से औषधियां क्रय कर के मंगाने पर कई कई दिन लग जाते हैं, जिस कारण आपातकाल में कभी कभी रोगी के लिए औषधियां स्वयं क्रय करनी पड़ती हैं इसालिए चिकित्सालय में स्थानीय स्तर पर भी औषधीयां क्रय करने की व्यवस्था कराई जाय, सहारनपुर में स्थानीय स्तर पर अनुबंधित चिकित्सालय एवं चिकित्सा परीक्षा केंद्रों को उनके देयकों का समय से कभी-कभी भुगतान नहीं किया जाता हैं जिस कारण वे अपनी सेवाएं देना बाधित कर देते है जिस से रोगियो को समस्याये होती है। इसलिए अनुबंधित चिकित्सालय एवं चिकित्सा परीक्षा केंद्रों के देयकों का समय से भुगतान कराने की व्यवस्था कराई जाय जिस से वे सुचारू रूप से अपनी सेवाएं देते रहे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य आर.सी. शर्मा, सुरेन्द्र कुमार,जमनारायण शर्मा, मूलचन्द रांगडा, एन.एस.चैहान, देवेन्द्र कुमार आदि मुख्य रहे।