उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने किया नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी का स्वागत

हरिद्वार

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने नवनियुक्त ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रामकिशोर सकलानी का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सुनील अरोड़ा ने कहा कि ज्वालापुर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उपनगरी ज्वालापुर में बढ़ते नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। नशे को लेकर पुलिस टीमों द्वारा जनजागरण अभियान भी जनहित में शुरू किया जाना चाहिए। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं। अवश्य ही वह नशे के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई अमल में लाएंगे। सुनील अरोड़ा ने कहा कि नशे का कारोबार कर रहे असामाजिक तत्वों पर सख्ती से लगाम लगायी जाए। जिससे युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लिया जाना चाहिए। मित्र पुलिस का संदेश मित्रता का ही पहुंचे। जिससे पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा पूरे राज्य में होनी चाहिए। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारी समय-समय पर पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने आश्वासन देते हुए कहा कि नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगायी जाएगी। पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *