वेलमेड हॉस्पिटल में मनाया गया डॉक्टर्स डे
देहरादून
टर्नर रोड़ क्लेमेनटाउन स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में वेलमेड हेल्थकेयर सोसायटी द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया। मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड के सीईओ कौशल गौतम कर्नल सुरेश त्यागी, कॉर्डिनेटर महेश पाण्डे, चैयरमेन डॉ चेतन शर्मा ने वेलमेड हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल हीरामणि बर्थवाल, कर्नल यू एस ठाकुर, कर्नल विक्रम पांड्या, ब्रिगेडियर बी एन सिंह, पुष्पा रावत, सविता मेहता, बीना नौटियाल, पार्षद राजेश परमार, पूनम ममगई, प्रियंका गुसाईं, गोविंद बल्लभ पाण्डे, आर पी भट्ट, यासीन, ईशान शर्मा, विक्रम नेगी, प्रकाश रावत, सुनील कुकरेती, राजेन्द्र पुनेठा आदि मौजूद रहे।