उमस भरी गर्मी में बिजली रुला रही
रुड़की
उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती और लो वोल्टेज लोगों को झटका दे रही है। कई क्षेत्रों में रात में बिजली कटौती और फ्लक्चुएशन की समस्या रही। दिन में बिजली आती जाती रही। इस बार बिजली कटौती की समस्या लोगों को कुछ ज्यादा ही झेलनी पड़ रही है। मार्च से हो रही कटौती जुलाई आने तक भी जारी है। वहीं, मानसून की घोषणा के बाद अब तक एक बार ही रुड़की में झमाझम बारिश हुई है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है। सोमवार रात को भी बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशन रहे। रात डेढ़ बजे तक बिजली आती-जाती रही। रामनगर, मकतूलपुरी, अंबर तालाब, राजेंद्रनगर आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती रही। कई लोग रात डेढ़ बजे बिजली घर भी पहुंचे। रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि लो वोल्टेज की भी समस्या बनी रही। रात के बाद दिन में भी अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनीं रही। जेई सुनील कुमार ने बताया कि रात को ओवरलोड होने से समस्या हुई थी।