वनकर्मियों को धमकाने वाले वेदप्रकाश सात और मुकदमों में भी वांछित
रुद्रपुर
बाराकोली रेंज में छह सागौन के पेड़ काटने व वनकर्मियों को धमकाने का आरोपी वेदप्रकाश सात अन्य मुकदमों में भी वांछित था। रेंजर जितेंद्र डिमरी ने बताया कि वेदप्रकाश बाराकोली रेंज में 13 वन अपराधों में लिप्त रहा है। दो वन अपराध न्यायालय में चल रहे हैं। चार वन अपराधों को कबूल में प्रतिकर जमा किया है। जबकि सात वन अपराधों में वांछित चल रहा है। इसके अलावा रनसाली व तराई वन प्रभाग के अन्य रेंजों में भी वन अपराधों में संलिप्त रहा है। रेंजर ने बताया कि छह सागौन के पेड़ काटने व वनकर्मियों को धमकाने के बाद कोतवाली में मुकदमा कायम किया गया है। डीएफओ के निर्देशन में बाराकोली, किशनपुर, रनसाली रेंज के वन अधिकारियों व कर्मचारियों के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी वेदप्रकाश को हिरासत में लिया गया। टीम में उपप्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, रेंजर जितेंद्र डिमरी, किशोरी लाल, नैन सिंह नेगी, भूपाल सिंह, रामचंद्र निषाद, भावेश पाण्डे, सोनी, विवेक कुमार, स्वतंत्र कुमार, देनश कुमार बुदलाकोटि, नरेंद्र पाण्डे शामिल रहे।