वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गर्भवती के कार्य प्राथमिकता पर करें : डीएम
रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों को जिले के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं से संबंधित शासकीय कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ शासकीय कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं से संबंधित शासकीय योजनाओं व कार्यों का विभागीय स्तर से प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है, जिससे इन व्यक्तियों को बैंकिंग, डाकघर, स्वास्थ्य केंद्रों व सरकारी गल्ले की दुकानों आदि में आर्थिक व शारीरिक रूप से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाक अधीक्षक, लीड बैंक अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अफसरों को उक्त व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं व कर्यो को प्राथमिकता के आधार कर करने के निर्देश दिए।