संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में निकाली तिरंगा यात्रा

पौड़ी

ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में हर घर तिंरगा व संस्कृत शोभायात्रा के साथ संस्कृत के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत निदेशक शिवप्रसाद खाली, विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, संस्कृत सहायक निदेशक पौड़ी पद्माकर मिश्र ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्कृत सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओ श्लोकान्ताक्षरी, आशुभाषण, छन्दं, गीता स्मरण आदि में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संस्कृत निदेशक शिवप्रसाद खाली ने कहा कि संस्कृत क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी का अलग ही नाम है । विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत से ही संस्कृति जीवन्त रहेगी। पद्माकर मिश्र ने संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए मां भुवनेश्वरी से शक्ति की कामना की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद सुंद्रियाल, आचार्य नवीन जुयाल, नवीन ममगांई, अनूप कुकरेती, राधाकृष्ण, कमलदीप, आशीष डबराल, नीरज पटवाल, दिगंबर जुयाल, सतीश जुयाल, भूपेंद्र जुयाल, दुर्गा जुयाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *