रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात शव
कशीपुर
रेलवे ट्रेक पर अज्ञात शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। सोमवार को पार्षद रवि प्रजापति ने पुलिस को कचनाल गाजी, गड्ढा कालोनी में रेलवे ट्रेक के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर एसआई कपिल कांबोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नही हो पाई। एसआई कांबोज ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है और उसके दाहिने बाजू में ओम का चिह्न गुदा है। प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आकर मौत की संभावनाएं जताई जा रही है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।