मंत्री अग्रवाल ने की विस ऋषिकेश के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आधी अधूरी जानकारियां देने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में जनहित की भावना के अनुरूप विकास कार्य कर रहे है। ऐसे में अधिकारी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएं। विकास कार्यों को तय समय के भीतर और पूरी गुणवत्ता के साथ करें। शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति जानी। गौहरीमाफी में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद राजस्व विभाग की भूमि को राजाजी पार्क द्वारा अपना बताने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि राजाजी पार्क प्रशासन राजस्व विभाग की भूमि को जबरन अपना बताकर विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर रहा है। एसडीएम ऋषिकेश को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें राजाजी के साथ संयुक्त सर्वें किया जाए, जिससे भूमि की स्थिति स्पष्ट हो सके। उसके बाद उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों द्वारा अधूरी जानकारी देने, लोनिवि, पेयजल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों का आपस में समन्वय न होने पर फटकार लगाई। उन्होंने जल संस्थान द्वारा 2020 में पूर्ण योजना का कार्य 2023 तक पूर्ण न होने पर भी नाराजगी जताईं। कहा कि खुदी हुई सड़कों को शीघ्र बनाकर दें तथा जिसकी धनराशि लोनिवि को भेजी गई है, उन्हें लोनिवि शीघ्र बनाए। उन्होंने पेयजल निगम से पैरी अर्बन योजना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कृष्णानगर कॉलोनी में संयोजन के नाम पर ली जा रही अवैध धनराशि पर पूर्व में कार्यवाही आदेश की अवहेलना पर जवाब मांगा। मौजूद अधिकारी द्वारा जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी के साथ जल्द कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश की भी समीक्षा की और मुख्य नगर आयुक्त द्वारा अधूरी जानकारी दिए जाने पर नाराजगी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *