महिला जागृति समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की ओर से रविवार को ढुंगाधारा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति से जुड़े सदस्यों ने मोहल्ले के रामलीला मैदान के आसपास रास्ते, नालियों आदि की सफाई की। इस मौके पर कमल कुमार बिष्ट, प्रभात जोशी, अवनि बिष्ट, प्रतीक बिष्ट, प्रज्ञा कठायत, सिद्धि जोशी, वर्षा मेहता, अरनव सम्राट बिष्ट, अरव बिष्ट, अनु कुमारी, अंशिका बिष्ट, अर्णव मोल्फा, रक्षित चौहान आदि ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *