जानकारी के अभाव में टीका लगवाने पहुंचे युवा, निराश लौटे
मुरादाबाद
कोरोना महामारी से जंग के लिए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 से 44 साल के युवाओं के लिए भी टीकाकरण की अनुमति दे दी है। कई युवाओं ने इसके लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। लेकिन कई राज्य वैक्सीन की कमी के कारण अभी 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण नहीं शुरू किए हैं।
यूपी में भी केवल लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर में शनिवार से टीकाकरण शुरू हुआ। मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में अभी इंतजार करने को कहा गया है। लेकिन सही जानकारी के अभाव में शनिवार को जिला अस्पताल में बने टीकाकरण सेंटर पर तमाम युवा पहुंच गए। हालांकि बाद में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। टीकाकरण सेंटर पर पहुंचे सिविल लाइंस के शिवांग रस्तोगी, गुंजित, पायल रस्तोगी आदि ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक मई से टीका लगाया जाएगा इसलिए केंद्र पर आ गए। यहां आने पर टीकाकरण कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि अभी युवाओं का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों ने युवाओं को यह कहकर लौटा दिया कि वैक्सीन मिलने और शासन की अनुमति मिलने के बाद ही टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पांच-छह दिन बाद पता करने को कहा गया है।