तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ
बिजनौर
गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह जी ने अपने सहयोगीयो के साथ गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन से संगत को निहाल किया। उन्होंने कहा कि जो भी सांसारिक प्राणी अपने माता-पिता की स्मृति को बनाए रखकर गुरुघर के कार्य एवं कार्यक्रम में अपना योगदान देता है,उस व्यक्ति के परिवार पर वाहे गुरु की कृपा निरंतर बनी रहती है।
पंजाबी कॉलोनी के श्री गुरु नानक मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दीवान हॉल में आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने अपने सहयोगियों सरदार हरपाल सिंह चावला एवं सरदार दिलप्रीत सिंह सिडाना के माध्यम से आसा जी दी वार के कीर्तन से की। गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट के परिवार की ओर से अपने संत स्वरूप पिता सरदार गुरबचन सिंह एवं गुरु घर के प्रति सदैव समर्पित व निष्ठावान रहने वाली माता हरभजन कौर जी की याद में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ कराया। जिसमें परिवार की संरक्षक बीबी जसपाल कौर, जसप्रीत सिंह एडवोकेट, लवजीत सिंह आदि ने भी अपना योगदान दिया।