पूर्व विधायक शुक्ला ने दी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धाजंलि
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव के सैफई आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। शुक्ला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गांव, गरीब, कमजोर और नौजवानों की आवाज थे। कार्यकर्ता की प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ाना उन्हें बखूबी आता था। उन्होंने राजनीति की शुरूआत में नेताजी से बहुत कुछ सीखा। नेताजी तत्कालीन रक्षा मंत्री रहते हुए शुक्ला आवास रुद्रपुर आए थे। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उन्हें प्रत्याशी बनाया था। यहां दिनेश शुक्ला और अवनीश पाठक रहे