प्रतिबंधित मास बरामद, आरोपी हुए  फरार

रुड़की।

प्रतिबंधित मास की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा निवासी किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक निर्माणाधीन मकान में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर क्षेत्रीय उप निरीक्षक मनोज गैरोला पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 170 किलो ग्राम प्रतिबंधित मास तथा मांस काटने के औजार व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। सैंपल लेकर बाकी मास को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया की आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। जिस निर्माणाधीन मकान में प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है उसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *