धर्मांतरण कानून बनाने पर सीएम का जताया आभार
हरिद्वार । भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी में बैठक कर धर्मांतरण कानून बनाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सीएम का आभार जताया है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण पर कानून लाकर आज ऐतिहासिक कार्य किया है। आज इस कानून की जरूरत थी। हिन्दू धर्म की बेटियों को लगातार जिस प्रकार से जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस कानून के आने से उस पर रोक लगेगी। कहा कि सीएम का हरिद्वार मे भव्य कार्यक्रम कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। बैठक में विजय धीमान, विवेक राणा, चौधरी वीर सिंह, पुष्पेंद्र गुप्ता, विपिन राणा, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, सुनील कांगड़ा, अनिल तेश्वर, सन्नी कुमार आदि मौजूद रहे।