कोविड-19 : संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तेज किया जाय टेस्टिंग ,ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का  अभियान :जिलाधिकारी

लखनऊ

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को अचानक मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।जहां पर उन्होंने मोहनलालगंज क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा डोर टू डोर ट्रैकिंग अभियान की समीक्षा की गयी।इस दौरान उन्होंने सीएचसी के डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है,कि इसकी चेन को तोड़ा जाए। इसके लिए आवश्यक है, कि जो भी कोरोना रोगी पाए गए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग और ट्रैकिंग शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने यह भी कहा कि आरआरटी टीमों द्वारा अभियान के दौरान पाए गए रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट भी दे दी जाय, ताकि रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।इस कार्य में लापरवाही पर आरआरटी टीमों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाएगा।डीएम अभिषेक प्रकाश ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ही विशेष तौर पर प्रत्येक गांव को लगाई गई आरआरटी टीमों द्वारा निगरानी समिति के सहयोग से कवर करने के साथ साथ विशेषकर गांव में बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग के साथ ही आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की जाए। इससे जहां एक ओर संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं और परामर्श भी प्राप्त हो सकेगा।उन्होंने यह भी कहा कि निरंतर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे, अभियान के चलते लखनऊ में पॉजिटिविटी रेट अपेक्षाकृत काफी कम हो चुका है।ऐसे में यह आवश्यक है,कि टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज कर करने के साथ ही लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के विषय में भी जागरूक किया जाए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *