गैर-इरादतन हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार
बीकेटी, लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र बख्शी का तालाब के अंतर्गत ग्राम कठवारा से बीकेटी की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि 3 मई को कुंवारे फूलमती पत्नी कुंवारे व रेशमा के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। इलाज के दौरान फूलमती की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। थानाप्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया उप निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा आरोपी विनोद पुत्र महिपाल व महिपाल पुत्र बचान को ग्राम कठवारा से मय आला कत्ल गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग लिया गया डंडा बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।