इस्पात वायर ले जाते समय रास्ते में किया हेराफेरी,ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर
ट्रक में लोड इस्पात वायर में हेराफेरी कर चालक द्वारा बेच देने की शिकायत खमतराई थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रहेजा रेसीडेंसी अवंति विहार तेलीबांधा निवासी बादल जैन 32 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि भनपुरी उनिया मार्केट रायपुर में प्रार्थी का सेजल इंडस्ट्रीज है, फैक्ट्री में वायर का उत्पादन किया जाता है,तथा अन्य फैक्ट्री से कच्चा माल लेकर इस्पात वायर तैयार किया जाता है। 07 मई को ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन जे 2954 के चालक मूलचंद निषाद 25 वर्ष पिता राम चंद निषाद निवासी पठारीडीह महामाया मंदिर के पास थाना उरला रायपुर की वाहन में एस के एस ईस्पात सिलतरा रायपुर से कुल 18 टन ईस्पात लोड करवाकर प्रार्थी की कंपनी उनिया मार्केट भनपुरी रायपुर में खाली करने रवाना किया था, वाहन चालक द्वारा एस के एस इस्पात सिलतरा कंपनी से 18 टन ईस्पात वायर लेकर रवाना हुआ था, तथा उनिया मार्केट भनपुरी रायपुर में माल का पुन: तौल कराया तब वहां पर लगभग 30 से 40 किलोग्राम वायर कम पाया गया। इस प्रकार से वाहन चालक ने रास्ते में लोड माल में हेराफेरी कर 30,40 किलों माल बेच दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।