अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है पुलिस
रायपुर,
लाईट गोल होने पर परिवार सहित कमरे के बाहर सो रहे व्यक्ति के घर से सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी रुपये एवं 3 नग मोबाईल किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोलर अभनपुर रायपुर निवासी हीराराम साहू 29 वर्ष पिता स्व.गयाराम साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 07 मई को प्रार्थी रात में खाना खाकर परिवार सहित कमरे में सोया हुआ था तभी बिजली कट जाने की वजह से पत्नी व बच्चे को लेकर कमरे से बाहर आकर सो गया। सुबह उठा तब कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला तथा आलमारी में खुला था उसमें रखा हुआ चांदी की पायल 05 जोड़ी,सोने का ग्लुबन 01 नग,सोने का अंगुठी 02 नग,सोने का मंगल सूत्र 02 नग,चांदी का कमरबंद नगदी रकम तथा 02 नग गुल्लक में रखा करीब 40 हजार रुपये तथा 03 नग मोबाईल किसी ने कुल 90 हजार कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।