गांजा तस्करी करते युवक व युवती गिरफ्तार, 8 किलो गांजा जब्त
महासमुंद
परसवानी चौक ओवरब्रिज सांकरा के पास एक युवक व युवती को गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके पास से 8 किलो गांजा बरामद किया है । इसकी कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है । वहीं तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है । थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी के आरोप में वार्ड क्रमांक 5 भाटापारा थाना व जिला बेमेतरा निवासी सनी दुबे पिता संजय उर्फ संतोष दुबे (27) एवं सिमगा जिला बलौदाबाजार निवासी चांदनी बंजारे पिता अरुण बंजारे (19) गिरफ्तार किया है । ये दोनों बाइक क्रमांक में बिना नंबर की स्पेलंडर प्रो में ओडिशा से गांजा लेकर बेमेतरा की ओर जा रहे थे । पि_ू बैग में गांजा रखे थे, ताकि पुलिस को शक न हो, लेकिन पुलिस लगातार संदेहियों को रास्ते पर रोककर पूछताछ कर रही है, वहीं बैग की तलाशी भी ले रही है । ये दोनों भी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे, जिसे परसवानी चौक ओवरब्रिज के पास रोककर पूछताछ किए एवं बैग की तलाशी ली, जिसमें गांजा मिला । इस कार्रवाई में एएसआई रविन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक बाजीपाल बाघ आरक्षक मदन, राकेश कोसरिया, नरेंद्र प्रधान, ज्ञानसिंह सिदार, ब्रजेश बाघ, हेमलता सिदार शामिल थे ।