प्रदेश के सुराप्रेमी 11 माह में ही गटक गए नौ हजार करोड़ रुपए की शराब
ग्वालियर,
कोरोना प्रतिबंधों से मुक्ति मिलते ही जून से खुली शराब दुकानों से शराब प्रेमियों ने फरवरी 2022 तक बिक्री के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले तीन माह दुकानें बंद रहने के बाद भी कारोबारी आठ माह में प्रदेश के शराब पीने वालों ने 8869.70 करोड़ की शराब पी ली है। वहीं बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 में फरवरी तक मात्र 8269.35 करोड़ की शराब पी ली थी। अहम बात यह है कि बीते आठ माह में देशी मदिरा की खपत में 11.30 व विदेशी मदिरा की खपत में 13 व बीयर की खपत में दस प्रतिशत वृद्धि हुई है। आबकारी विभाग के आंकड़ों में अनलॉक होने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के कारोबारी आठ माह में (जून 2021 से फरवरी 2022 तक) विदेशी शराब की खपत 13 प्रतिशत बढक़र बिक्री 482.68 लाख प्रूफ लीटर हुई है, जबकि बीते वित्तीय वर्ष में फरवरी 2021 तक यह खपत 345.08 लाख प्रूफ लीटर थी। इसी क्रम में देशी मदिरा की खपत भी बीते वित्तीय वर्श में 801.14 लाख प्रूफ लीटर हुई थी, जो चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 11.30 प्रतिशत बढक़र 912.87 लाख प्रूफ लीटर का आंकड़ा छू चुकी है। वहीं गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर भी बीते वर्ष में अपने बिक्री के आंकड़े 689.09 लाख बल्क लीटर से दस प्रतिशत उछलकर चालू वित्तीय वर्श में 749.19 लाख बल्क लीटर को पार कर गई है। आबकारी अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकार ने टारगेट 10340 करोड़ रुपए रखा है, जो फरवरी 2022 के आखिरी माह तक 8835.70 करोड़ की राशि प्राप्त कर ली है। अब तक प्राप्त राशि बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 में फरवरी माह तक मिली 8269.35 करोड़ रुपए से 577 करोड़ रुपए ज्यादा प्राप्त हुई है।