जांच में फर्जी निकली महिला प्रधान की 8वीं की टीसी

रुड़की। पंचायत चुनाव लड़ने के लिए विवाहिता ने प्राइवेट स्कूल से आठवीं पास की फर्जी टीसी बनवा ली। चुनाव जीतकर प्रधान बनने के बाद हुई शिकायत पर प्रशासन ने समिति बनाकर जांच कराई, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अब प्रशासन महिला ग्राम प्रधान के साथ ही स्कूल संचालक पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वर्ष 2022 पंचायत चुनाव में लक्सर की बाक्करपुर खानपुर ग्रामसभा में प्रधान की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी। प्रधान की दावेदार महिला को कम से कम आठवीं पास होना जरूरी था। गांव के रमेशचंद्र की पत्नी प्रतिभा ने चुनाव लड़ा और जीतकर प्रधान बन गई। उन्होंने भुरना के प्राइवेट स्कूल से 2009 में कक्षा 8 पास करने की टीसी नामांकन पत्र के साथ लगाई थी। निर्वाचन के बाद गांव के मनोज कुमार ने उनकी टीसी फर्जी होने की शिकायत की थी। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी अंबिका राम, राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर के प्रधानाचार्य ललन प्रसाद, बीआरसी राजवीर सिंह नागर, सहायक अध्यापक मोहनलाल, हरपाल सिंह की पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई। टीम ने स्कूल पहुंचकर आरोपी महिला प्रधान की टीसी का मिलान स्कूल के उपस्थिति और एसआर रजिस्टर से किया, तो टीसी फर्जी पाई गई। टीसी फर्जीवाड़े में स्कूल संचालक की मिलीभगत की भी जांच में पुष्टि हुई। समिति ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *