कोरोना और बुखार के लक्षणों के चलते 7 लोगों की मौत
बिजनौर
कोरोना वायरस या इसके संभावित लक्षणों के चलते नगर व आसपास के गांव में हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 36 घंटे में नगर में इससे सटे गांव में 3 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई है।
पिछले 36 घंटे में नगर के मोहल्ला सराय काफी निवासी राशन डीलर राजेश कुमार 42 वर्ष की क्रोना संक्रमण के चलते मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें बुखार आया था और उसके बाद उन्हे संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मोहल्ला सराय रफी निवासी रईसा पत्नी इश्तियाक कि बुखार व सांस लेने में दिक्कत के चलते घर पर ही मौत हो गई। मोहल्ला कटारमल निवासी 30 वर्षीय शमीम भी कुछ समय से बीमार था। उसका दिल्ली में उपचार चल रहा था और वह वर्तमान समय में घर पर ही था। देर रात को सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन ऑक्सीजन के लिए भटकते रहे लेकिन एक ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई
उधर ढाली बाजार निवासी फजलुर रहमान की भी बीमारी के चलते मौत हो गई। ग्राम पीपलसाना निवासी डॉ. धर्मवीर सिंह की भी बुखार और सांस लेने की दिक्कत के चलते मौत हो गई। समीपवर्ती ग्राम स्याऊ निवासी नौबहार सिंह की बहन को बुखार आया था और उनको सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इसी गांव में रविवार को कमलेश पत्नी उमेश की भी बुखार के चलते मौत हो गई। इस तरह पिछले 36 घंटे में बुखार सांस लेने में दिक्कत के चलते हुई। मौतों से लोग चिंतित वे भयभीत हैं। बुखार वह सांस लेने की दिक्कत के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है और 70 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।