गंगा सभा के जीते पदाधिकारियों ने किया मां गंगा का पूजन एवं अभिषेक
हरिद्वार। श्रीगंगा सभा के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में विजयी हुए तीनों पदाधिकारियों सभापति कृष्णकुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया। इस अवसर पर तीनों पदाधिकारियों ने कहा कि मां गंगा ने हमें अपनी सेवा के लिए चुना है। इस तीर्थ की गरिमा और मर्यादा को सुरक्षित रखने के लिए हम सकंल्पबद्ध हैं। श्रीगंगा सभा के विजयी पदाधिकारियों ने कहा कि श्री गंगा सभा पिछले 106 वर्षों से तीर्थ की गरिमा, तीर्थ पुरोहितों के अधिकारों की रक्षा और तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य करती आ रही है। अपने संस्थापक भारत रत्न महामना पं. मदनमोहन मालवीय के पदचिह्नों पर चलते हुए हम श्री गंगा सभा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर यतीन्द्र सिखौला, मनोज झा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, अखिलेश शिवपुरी, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणी, गोपाल प्रधान, वीरेंद्र कौशिक, शैलेष मोहन, आशीष मारवाड़ी, वैभव विद्याकुल, पंकज अधिकारी, अवधेश कौशिक, विकास प्रधान, संदीप शास्त्री, देवेंद्र पटुवर, अनुराग झा, अवधेश मिश्रा, आयुष ठेकेदार, जितेंद्र शास्त्री, अजय प्रधान, संदीप प्रधान, अरुण श्रोत्रिय, शिवकुमार बेगमपुरिये, बृजमोहन सरैया, प्रवीण, अरविंद अधिकारी, सचिन गौतम, पुनीत त्रिपाठी, पार्षद नितिन माना, राहुल सेठ, शुभम त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, अनमोल मल, बाबूराम मिश्रा, आवेश तुमबड़िया, विवेक पाराशर, नितिन पालीवाल, देशवीर चाकलान, अवधेश गोस्वामी, डॉ. प्रशांत पालीवाल आदि मौजूद रहे। पूजन एवं अभिषेक आचार्य पं.अमित शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। श्री गंगा सभा के चुनाव आयोग अध्यक्ष अश्वनी जगता एवं सदस्य विकास सुखनराजा ने भी तीनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।