हाईटेंशन लाइन के समाधान की मांग
चम्पावत। चंदनी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने सीएम धामी को ज्ञापन भेज उनके घरों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से हो रही समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि हाईटेंशन लाइन से तेज आवाज आ रही है। जिस कारण ग्रामीण खासा परेशान हैं। कहा कि रात्रि के समय आवाज और भी तेज हो जाती है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सीएम से मामला संज्ञान में लेकर हाई टेंशन लाइन से हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में राजेंद्र सिंह, मनोज भट्ट, रमेश राम, पूरन राम, श्यामलाल, हीरा देवी, दीपा देवी, विमला देवी, मंजू, किशन पंत, नितिन जोशी, शेर सिंह, अशोक, रमेश चंद, विनोद, नंदा बल्लभ, नारायण, देवेंद्र सिंह, चंचल, उमा आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।