डीएवी स्कूल में क्रिकेट खिलाड़ियों को बॉलिंग मशीन की सुविधा शुरू, डीएम ने किया शुभारंभ
पौड़ी
पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष गणेश नेगी के प्रयासों से डीएवी इंटर कालेज के परिसर में खिलाड़ियों के लिए प्रेक्टिस पिच बनाई गई है। जिसमें दो बॉलिंग मशीनों का डीएम ने शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि इन पिचों व बॉलिंग मशीनों से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। बुधवार को डीएवी इंटर कालेज के परिसर में पूर्व नगरपालिध्यक्ष गणेश नेगी के स्वंय के प्रयासों से बनाई गई दो पिचों पर बॉलिंग मशीनों का डीएम डा.आशीष चौहान ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पिच में हाथ भी अजमाए। उन्होंने कहा कि इन बॉलिंग मशीनों से शहर के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने इस प्रकार के कार्यो की जमकर सराहना की। पूर्व पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी ने बताया कि स्वयं के प्रयासों से ये पिच व बॉलिंग मशीने लगाई गई है। उन्होंने कहा कि शहर में क्रिकेट के खिलाड़ियों को बेहतर मंच व अच्छी ट्रेनिंग मिले इसके लिए यह पिच व बॉलिंग मशीन लगाई गई है। यहां पर निशुल्क खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां सिखाई जाएंगी। बताया कि जल्द ही यहां पर खिलाड़ियों के लिए दो और पिच व बॉलिंग मशीने लगाई जाएगी। इस मौके पर क्रांति किशोर नेगी, जसपाल रावत, विकास बिष्ट आदि शामिल रहे।