वन पंचायत भेटूड़ी में हुआ फायर गोष्ठी का अयोजन

नई टिहरी। प्रधान ग्राम पंचायत पुरषोल गौरव गुसांई की अध्यक्षता में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन पंचायत भेटूड़ी में फायर गोष्ठी का अयोजन किया गया। जबकि ग्राम पंचायत नैल की वन पंचायत जलेड़ी में भी गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को वनों की आग के प्रति सचेत व जागरूक रहने को प्रेरित किया गया। राप्रावि ठांगधार में रैली का आयोजन कर जागरूकता की गई। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मनियार बीट के वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह सजवाण ने वन सरपंच ऋषिराम बहुगुणा की मौजूदगी में पुरषोल गांव और नैल गांव में मौजूद ग्रामीणों व स्थानीय लोगों को वनाग्नि से सुरक्षा और नुकसान को लेकर जानकारी दी। लक्ष्मण सजवाण ने बताया कि वनाग्नि की रोकथान बिना स्थानीय लोगों की मदद से नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोग वनों को बचाने में सहयोग दें। वन बचेंगे तो पर्यावरण मजबूत होगा। जिसका लाभ ग्रामीणों व आम स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से मिलेगा। दूसरी ओर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगधार में वन कर्मियों ने फोरेस्टर अजय पाल के नेतृत्व में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर छात्रों के साथ रैली निकालते हुए जागरूक करने का काम किया गया है। इस मौके पर जागरूकता का प्रसार करते हुए फोरेस्टर अजयपाल ने कहा कि वनों की आग से सुरक्षा मानव समाज के लिए अति आवश्यक है। आग लगाने वाले शरारती तत्वों को हतोत्साहित करने का काम किया जाना चाहिए।
वनों में आग की सूचना तत्काल वन विभाग व कंट्रोल रूम में आम लोग दें। राप्रावि ठांगधार में प्रधानाध्यापिका सरोज पंवार, कांति उनियाल, मंजू, ममता राणा, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, कृष्णा, बिहारी लाल, नीलम आदि मौजूद रहे। जबकि वन पंचायत भेटूड़ी की गोष्ठी में रमेश बहुगुणा, सूरज, रजनी देवी, अम्बिका देवी, सुशीला देवी, विजय, दर्शनी, गीता आदि मौजूद रहे। नैल गांव की गोष्ठी में मधुबाला, संगीता, मगनी देवी, वीना, शकुंतला, देवेश्वरी, प्रवासी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *