गंगोलीहाट विस में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग
पिथौरागढ़। विधायक फकीर राम टम्टा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से गंगोलीहाट विधानसभा में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की है। शुक्रवार को विधायक टम्टा ने दिल्ली में रक्षा मंत्री सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा में सीएसडी कैंटीन की सुविधा नहीं है। इससे क्षेत्र के 20 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थानीय स्तर पर सुविधा न मिलने से उन्हें 100 किमी दूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। रक्षा मंत्री ने कैंटीन स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।