सरकारी काम में बाधा डालने पर केस दर्ज
रुड़की। ऊर्जा निगम के जेई जम्मल सिंह ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि निगम की टीम फाजिलपुर में कैंप लगाकर बकाया बिल जमा कराने गई थी। दस हजार से अधिक के बकायेदारों के मीटर उतारे जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान गांव के जगपाल, कंवरपाल, अंकित, अमरपाल और सुदेश ने काम में बाधा डालकर गांव से चले जाने को कहा था। टीम के मना करने पर गाली गलौज कर मारपीट की गई थी। टीम में कुलदीप, सुनील, शिवराज, दीपक और गजे सिंह शामिल थे। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर टीम को गांव से जबरदस्ती भगा दिया था। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।