भेल में अधिकारियों को सुरक्षा शपथ दिलायी
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन सुरक्षा पखवाड़े कार्यक्रम के रूप में किया जा रहा है। चार मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले इस सुरक्षा पखवाड़ा का विषय ‘हमारा लक्ष्य, शून्य हानि’ रखा गया है। सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने सुरक्षा संदेश प्रसारित कर किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी सीएफएफपी वीके रायजादा ने महाप्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा शपथ दिलायी। अपने सुरक्षा संदेश में प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि औद्यौगिक सुरक्षा किसी भी संस्थान की प्रगति का आवश्यक अंग है। सिर्फ कारखानों के लिए नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण है। साथ ही वीके रायजादा ने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। सुरक्षा पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें फायर ड्रिल, बचाव प्रदर्शन, विभिन्न विषयों पर सुरक्षा प्रशिक्षण, पोस्टर, स्लोगन और ऑनलाइन क्विज आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस अवसर पर प्रमुख (एचएसई) एके कटारिया सहित अनेक महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।