कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने शांतिपुरी में किया 39 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को शांतिपुरी नंबर चार जय ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के विभिन्न स्थानों पर 39 लाख की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शांतिपुरी नंबर तीन व चार में विकास कार्यों को गति देने के लिए तत्काल सात लाख रुपये अपनी विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने शांतिपुरी में स्वजल योजना से बनाए जा रहे ओवरहेड पेयजल टैंकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को घर घर नल, हर घर जल स्कीम से जोड़कर लोगों का जीवन आसान कर दिया है। कार्यक्रम में उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गोपाल रावत, उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा काण्डपाल, प्रधान रोहित तिवारी, मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा, मुन्ना रावत, सूर्यनगर मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह मेहता, दीपक मेहता, उमेश मिश्रा, जिला सैनिक लीग अध्यक्ष देवी दत्त उपाध्याय, पूर्व प्रधान घनानंद तिवारी, पूर्व प्रधान चित्रा तिवारी, किरन खोलिया रहे।