टईद पर माता-पिता के साथ घर जा रही बेटी की हादसे में मौत
मुरादाबाद
मैनाठेर थाना क्षेत्र में हादसे में शुक्रवार को एक किशोरी की मौत हो गई। वह ईद पर माता-पिता के साथ घर जा रही थी। दवाई लेने के लिए वह मैनाठेर परिजनों के साथ आई थी। घटना से ईद के त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं आंखों के सामने बेटी की मौत होने से माता-पिता का बुरा हाल है।
थाना हजरतनगर गढ़ी निवासी इरफान उर्फ गब्बर प्राईवेट काम करता है। परिवार में कई लोग वायरल बुखार की चपेट में हैं। वह पत्नी महेशर जहां और बेटी गुलफ्शा के साथ दवाई लेने के लिए मैनाठेर डाक्टर के पास गए थे। दोपहर के समय उन्होंने डाक्टर से दवाई ली। इसके बाद संभल-मुरादाबाद रोड स्थित फतेहपुर खरंजा पर सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। बताते हैं कि इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गुलफ्शां के जोरदार टक्कर मार दी। उसकी माता-पिता की आंखों के सामने ही मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।