वैक्सीनेशन: 18 प्लस में 2404 को लगाई गई वैक्सीन
मुरादाबाद
मुरादाबाद। 18 प्लस अभियान के पांचवें दिन भी शहर और देहात के 22 सेंटरों पर युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। शुक्रवार को 2800 पंजीयन के बदले 2404 लोगों को टीके लगे। वहीं दूसरी ओर 45 प्लस के 23 सेंटर पर 1438 को टीके लगाए गए।
शुक्रवार को 18 प्लस अभियान के पांचवें दिन भी जिला अस्पताल,रेलवे मनोरंजन सदन,सीपीएच अस्पताल संग शहर के बारह और देहात के दस सेंटरों पर सुबह से लोग वैक्सीनेशन को लाइनों में लग गए। जिला अस्पताल में 350 के सापेक्ष 313 वैक्सीन लगी। रेलवे मनोरंजन सदन में 200 के सापेक्ष 169 और केंद्रीय पुलिस अस्पताल में 200 के सापेक्ष 185 टीके लगे। वहीं दूसरी ओर 45 प्लस अभियान में शुक्रवार को शहर के 7 व देहात के 16 स्वास्थ्य सेंटर पर 1438 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 623को प्रथम डोज लगी,वहीं 855 को दूसरी डोज लगाई गई। इसमें कोवैक्सीन की पहली डोज 196 और दूसरी डोज के रूप में 91 लोगों को वैक्सीन लगी, वहीं कोविशील्ड में 427 को पहली और 724 को दूसरी डोज लगाई गई। सहायक जिला प्रतिक्षण अधिकारी डा.एससी मिश्रा ने बताया कि लगातार दोनों ही आयु वर्ग में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। अभी 18 प्लस वालों का शनिवार तक कोटा हैऔर शनिवार तक लगातार इन्हीं 22 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा, वहीं 45 प्लस में वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से सेंटर की संख्या कम वअधिक हो सकती है। वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से सेंटर कम या अधिक किए जाते हैं।