वेल्हम बॉयज स्कूल में मनाया वसंतोत्सव
देहरादून। वेल्हम बॉयज़ स्कूल में दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल मनाया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के लर्निंग रिसोर्स सेंटर में एक पुस्तक मेले के साथ हुआ। इसके बाद माता-पिता के लिए अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति जानने के साथ शिक्षकों से मिलने को अभिभावक शिक्षक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृति कार्यक्रम भी पेश किए। इस दौरान एक पारंपरिक समारोह के साथ मेधावी छात्रों को स्कार्फ ब्लेजर और गाउन देकर सम्मानित किया गया। इसमें शैक्षणिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए अकादमिक कप्तान 2023-24 संकल्प गुप्ता को स्कॉलर्स स्कार्फ और गाउन से सम्मानित किया गया। प्रज्वल प्रसाद को लगातार 8 वर्षों तक उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए गोल्ड क्रेस्ट और एक स्कॉलर्स गाउन भेंट किया गया। गणित में उत्कृष्टता के लिए इंटर-हाउस रामानुजन ट्रॉफी कावेरी हाउस को प्रदान की गई। कावेरी हाउस ने अकादमिक उत्कृष्टता के लिए ट्रॉफी भी जीती। इंटर हाउस डिबेट्स के लिए आर्थर ह्यूजेस ट्रॉफी जमुना हाउस ने जीती। प्रिंसिपल संगीता केन ने कहा कि छात्रों की सफलता स्कूल के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।