आधुनिक पीओसीटी मशीन से होगी यात्रियों की जांच

ऋषिकेश। यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में विभागीय चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए सीएमओ डा. संजय जैन पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक फीडबैक लिया। उन्हें हर तीर्थयात्री की गहनता से स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। सांस की गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यात्रा से रोकने के लिए भी कहा। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में वाहन चालकों की जांच के लिए लगे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कैंप का भी जायजा लिया। बताया कि ट्रांजिट केंद्र में अभी तक यात्रियों की जांच मैनुअली की जा रही है, लेकिन जल्द ही हंस फाउंडेशन के सहयोग से आधुनिक पीओसीटी मशीन अस्पताल में स्थापित की जाएगी, जिससे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी। मशीन के जरिए यात्रियों के शुगर और बल्ड प्रेशर की जांच होगी। हंस फाउंडेशन ही केंद्र में एक हेल्थ कियोस्क भी लगाने जा रहा है, जिसमें यात्रियों के हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी। कियोस्क में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती फांउडेशन के जरिए होगी। सीएमओ ने बताया कि केंद्र में संचालित अस्पताल में फिलहाल हर तरह की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। तैनात स्टाफ यात्रियों के जांच के साथ ही बल्ड प्रेशर और शुगर व अन्य जांच कर रहा है। इन बीमारियों से ग्रसित यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्री को यात्रा नहीं करने के लिए भी कहने के निर्देश दिए हैं। बताया कि रोजाना करीब 70 यात्रियों की जांच अस्पताल की जा रही है। निरीक्षण में सीएमएस डा. प्रदीप चंदोला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *