चोरी करने निकला चोर गिरफ्तार -खुखरी और एक बड़ा चाबियों का गुच्छा बरामद जिसमें 110 चाबियां थी
देहरादून
110 चाबियां और खुखरी लेकर चोरी के इरादे निकले आरोपी युवक को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि संदिग्धों को पकडऩे को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत शुक्रवार सुबह तहसील चौक के पास स्थित आवर ब्रिज की सीढिय़ों के पास एक संदिग्ध की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास एक बड़ा चाबियों का गुच्छा मिला। गिनी तो उसमें 110 चाबियां थीं। उनका कारण आरोपी नहीं बता पाया। वहीं उसके पास एक खुखरी भी बरामद हुई। इसे लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार निवासी नावकोठी, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ महीने पहले तहसील चौक के पास से एक पर्स चोरी किया था। उसमें उसे दस हजार रुपये मिले थे। नगदी निकालकर शेष सामान उसने नाले में फेंक दिया था।