औवेसी का योगी सरकार पर हमला…पुलिस हिरासत में गोली मार दी जाती
लखनऊ
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी निकाय चुनाव का प्रचार करने मुरादाबाद पहुंचे थे। इस दौरान औवेसी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड का जिक्र कर मौजूदा योगी सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए। इसके साथ ही उन्होंने सपा-बसपा पर भी निशाना साधा।
ओवैसी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के लिए प्रचार करने मुरादाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने योगी सरकार पर हमलावर होकर पूछा कि बीजेपी में कितने बाहुबली हैं, उन पर कितने मुकदमे हैं, बताइए आप उनका क्या करेंगे? ऐसा लगता है कि पूरी जिम्मेदारी हम पर आ गई है। औवेसी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड का जिक्र कर कहा, अब हद गई। महिलाओं को लेडी डॉन बताया जा रहा है। अब शायद यह कहना रह गया कि एक 6 साल के बच्चे को कहेंगे चाइल्ड डॉन है।
उन्होंने कहा कि हम गोली के डर से तुमसे मोहब्बत नहीं करने वाले हैं, हम गोली भी खाएंगे और कमली वाले की गुलामी का भी नारा बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि गोली मारना, यह सब करना कमजोरों का काम है। हम गोलियों से डरने वाले नहीं हैं। गोली तब महात्मा गांधी पर भी चली थी, लेकिन दुनिया ने गांधी को याद रखा न कि उनके कातिलों को।
वहीं, ओवैसी ने कहा कि यूपी में पुलिस की गिरफ्त में लोगों की हत्या हो जाती है। सरकार के लोग अतीक और अशरफ हत्याकांड का श्रेय ले रहे हैं, लेकिन अगर इसतरह की हत्याएं होंगी तब फिर कोर्ट किस काम का है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों, तुम्हारी कोई ताकत नहीं है, कोई पहचान नहीं है, इसलिए पुलिस की कस्टडी में गोली मार हत्या कर दी जाती है।
इस मौके पर ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में उनके दल को सबसे ज्यादा मुसलमानों के वोट मिले लेकिन मुस्लिम समाज पर हो रहे अत्याचार पर वह चुप्पी साध लेते हैं।